
पुलिस ने शटर तोड़ कर बुझाई, पुलिस जांच में जुटी यह हादसा हैं या साजिश
इंदौर. महू शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में बुधवार की देर रात रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की यह घटना सेवा मार्ग, कोयला बाखल, नवयुग सुपारी सेंटर, छगन पान वाला के गोदाम और राजू चौरसिया लस्सी के मकान में रात करीब ढाई बजे लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी. फायर ब्रिग्रेड के वाहन आते इससे पहले ही पुलिस ने शटर काट कर आग पर काबू पाया.
थाना प्रभारी राहूल शर्मा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिसजवानों ने गोदाम का शटर काट कर फायर ब्रिग्रेड के आने से पहले ही काबू पाया. आग की लपटे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी थी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में हुए नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है.
हादसा या साजिश पुलिस कर रही जांच
आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि यह कोई दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
