इंदौर. क्षिप्रा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को अवैध देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षिप्रा थाने के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह सगर को सूचना मिली थी कि क्षिप्रा ब्रिज, इंदौर-देवास रोड पर एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी देवास जिले के थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में रहने वाला 18 वर्षीय रवि पिता अवतार सिंह कछावा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.