2000 करोड़ नाकाफी 10000 करोड़ से महाकुंभ का आयोजन 

उज्जैन. बुधवार को जैसे ही मध्य प्रदेश सरकार का 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट जारी हुआ, वैसे ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि 2000 करोड़ रुपए उज्जैन सिंहस्थ के लिए ना काफी है, 10000 करोड़ की आवश्यकता पड़ेगी.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बुधवार को मध्य प्रदेश का बजट आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2000 करोड रुपए की राशि कम है, कम से कम 10000 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी, जिससे कि निर्माण कार्य, विकास कार्य सौंदर्यकरण होंगे. लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आएंगे ऐसे में बड़ी राशि की जरूरत पड़ेगी.

यूट्यूबर्स पर बैन लगाओ

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह प्रयागराज महाकुंभ में युटयुबर्स ने खूब हंगामा मचाया, ऐसे में उन पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए. सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए भी कुछ लोग लगे रहते हैं, वीडियो फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर घाट के फोटो अपलोड करने वालों को दूर रखना चाहिए.

मुसलमान संयम बरतें, होली सनातनी त्यौहार

जिस तरह शुक्रवार को होली का दिन है ऐसे में मुसलमान को जुम्मे की नमाज पढ़ने का दिन भी होता है. रवींद्र पुरी महाराज ने अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों को थोड़ा संयम बरतना चाहिए. वह भी हमारे भाई है. हम भी उनका विरोध नहीं करते हैं, वो भी हमारा विरोध न करें. होली का त्योहार साल में एक बार आता है और नमाज का समय ऐसे में आगे बढ़ा देना चाहिए. सनातनी हिंदू का यह प्राचीन त्यौहार है. हिंदू भी जोश में होते हैं, ऐसे में इस विषय को तूल नहीं देना चाहिए.

Next Post

उज्जैन में बनेंगे दर्जन भर ब्रिज और होगा हवाई अड्डा 

Thu Mar 13 , 2025
उज्जैन। मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन को इस बजट में क्या मिला, इस पर यदि गौर करें तो सिंहस्थ 2028 के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. प्रयागराज की तरह महाकाल की नगरी उज्जैन में भी महाकुंभ का आयोजन होगा. दताना मताना हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के […]

You May Like