हैदराबाद, (वार्ता) ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी उबर इंडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत 2026 तक देश के प्रमुख शहरों में 1,000 ईवी तैनात किए जाएंगे।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह साझेदारी उबर के वर्ष 2040 तक 100 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन-मुक्त सवारी प्रदान करने के वैश्विक लक्ष्य के अनुरूप है। इससे शहरी परिवहन के विद्युतीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी और भारत के प्रमुख शहरों में सस्टेनेबल मोबिलिटी विकल्पों की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा। यह नया इलेक्ट्रिक व्हीकल बेड़ा चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई में तैनात किया जाएगा। इससे इन शहरों में यात्रियों को हरित परिवहन के अधिक विकल्प मिलेंगे और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के आपूर्ति और विद्युतीकरण प्रमुख आदित्य कपूर ने कहा,
“रेफेक्स ईवील्ज के साथ यह साझेदारी भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे शहरी परिवहन को विद्युतीकृत करने और अधिक इलेक्ट्रिक सवारी विकल्प उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। हमारा ध्यान ईवी अपनाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने और एक हरित भविष्य की ओर बढ़ने पर है।”
रेफेक्स ग्रुप के चीफ ऑफ स्टाफ सचिन नवतोष झा ने कहा, “यह सहयोग हमारे मौजूदा बी2बी और बी2सी संचालन के साथ मिलकर 1300 कंपनी-स्वामित्व वाले चार पहिया ईवी को शामिल करेगा, जिससे शहरी कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और भारत के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”
