प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत संचालित निःशुल्क पुलिस भर्ती बैच पूर्ण

झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत निःशुल्क संचालित प्रथम पुलिस भर्ती बैच पूर्ण हुआ। विदित है जिले में रोजगारपरक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत पुलिस भर्ती के लिए कोचिंग एवं फिजिकल ट्रेनिंग के लिए 4 दिसंबर 2024 से तीन माह के लिए 100 बालिकाओं का चयन कर संचालन 4 मार्च 2025 तक किया गया। जिसके लिए 260 से अधिक बालिकाओं द्वारा आवेदन किये गये थे, जिनमें से निर्धारित शारीरिक दक्षता मापन कर 100 बालिकाओं का चयन कर कोचिंग के साथ ही फिजिकल ट्रेनिंग दी गई। कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि बालिकाएं आर्थिक रूप से सक्षम बने। इसी के तहत पुलिस भर्ती का बैच प्रारंभ किया गया। इस निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से अन्य वर्दीधारी भर्तियां अग्निवीर, अग्निवायु, जेल प्रहरी जैसी भर्तियों को भी टारगेट किया जा सकता है। इस बैच में बालिकाओं ने नियमित क्लासेस अटैंड की है और फिजिकल ट्रेनिंग का हिस्सा बनी है। इन बालिकाओं को आने वाली पुलिस भर्ती के सिलेबस के अनुसार नियमित कोचिंग दी गयी है। 4 मार्च को बैच समाप्त होने से बालिकाओं के पास रिवीजन एवं पूर्व बर्षाे के प्रश्न पत्र हल करने का पर्याप्त समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत आने वाले समय में भी इसी प्रकार बैच प्रारंभ करने पर विचार है। जल्द ही उसे भी मूर्त रूप दिया जाएगा।

11 झाबुआ-1- निःशुल्क कोचिग का लाभ उठाती छात्राएं

Next Post

द्रमुक सांसदों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर टिप्पणी को लेकर प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन

Tue Mar 11 , 2025
नयी दिल्ली 11 मार्च (वार्ता) द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसदों ने मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और तीन-भाषा फॉर्मूले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की संसद में टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और माफी की मांग की। द्रमुक सांसदों ने विरोध में काले कपड़े पहने और […]

You May Like