ट्रेन से कटे युवक की मौत

जबलपुर:घमापुर थाना अंतर्गत सतपुला डाउन ट्रेक में सोमवार दोपहर बाद ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि  रेल्वे ट्रेकमेन सतीष झारिया 35 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर अधारताल ने सूचना दी कि सोमवार को सतपुला डाउन ट्रेक में एक युवक ट्रेन से कट गया जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक कौन है और कहा का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका पुलिस मर्ग कायम कर शिनाख्तगी के प्रयास मेंं जुट गई है।

Next Post

प्रॉपर्टी डीलर के घर में आधी रात को तोडफ़ोड़

Tue Mar 11 , 2025
जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर में देर रात को घुसकर जमकर हंगामा मचाते हुए तोडफ़ोड़ कर दी और धमकाते हुए भाग गये। पुलिस के मुताबिक राहुल शर्मा निवासी  कांचघर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे प्रॉपर्टी का काम करता है। रात तनिष्क जायसवाल […]

You May Like