जबलपुर:घमापुर थाना अंतर्गत सतपुला डाउन ट्रेक में सोमवार दोपहर बाद ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रेल्वे ट्रेकमेन सतीष झारिया 35 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर अधारताल ने सूचना दी कि सोमवार को सतपुला डाउन ट्रेक में एक युवक ट्रेन से कट गया जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक कौन है और कहा का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका पुलिस मर्ग कायम कर शिनाख्तगी के प्रयास मेंं जुट गई है।
