पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया
नवभारत न्यूज
मझौली 10 मार्च। पुराने विवाद को लेकर घात लगाकर बैठी महिला ने आज सुबह एक वृद्धा को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना
मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठोगा के ग्राम सरैहा से सामने आई है।मिली जानकारी के अनुसार मालती पति बुद्धसेन कोरी 62 वर्ष निवासी ग्राम सरैहा आज सुबह लगभग 9:30 बजे शौच के लिए घर से लगे जंगल तरफ गई थी। जहां पुराने विवाद को लेकर ताक में बैठी सविता पति पारसनाथ बैगा 29 वर्ष निवासी सरैहा द्वारा उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार कर रफूचक्कर हो गई ।परिजनों द्वारा तलास किए जाने पर वृद्वा को घर से लगे जंगल में मृत अवस्था में पाए जाने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक सिंह बाघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी सिंह ठाकुर द्वारा आरोपी महिला को पुलिस की कस्टडी में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण सहित पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।चर्चा है कि जादू टोने के अंधविश्वास के कारण घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।