सरवटे बस स्टैंड पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
स्वच्छता अभियान और नो रेड स्पॉट पहल के तहत जागरूकता
इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इंदौर नगर निगम द्वारा सरवटे बस स्टैंड परिसर में आज स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बस संचालकों और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और सार्वजनिक स्थलों को गंदगी मुक्त बनाना था.महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड 55 की पार्षद पंखुड़ी जैन, डिप्टी कमिश्नर शैलेष अवस्थी, और नगर निगम की टीम के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान बस संचालकों को डस्टबिन वितरित किए गए और उनसे अपील की गई कि बसों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में ही डालें. यह भी अनिवार्य किया गया कि प्रत्येक बस में डस्टबिन उपलब्ध हो. साथ ही, नो रेड स्पॉट अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. यात्रियों और बस संचालकों से स्वच्छ शौचालयों के उपयोग का आग्रह किया गया और यह संदेश दिया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने से बचें.
लोगों ने की सराहना
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगर निगम की इस पहल की उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की. यह कार्यक्रम इंदौर को स्वच्छता में अग्रणी बनाए रखने और स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त करने की दिशा में एक और सफल कदम है.
