
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाले रमन केशरवानी 22 वर्ष निवासी मेन रोड बजार रांझी ने अपने घर में फांसी लगा ली। इसी प्रकार पाटन थाना अंतर्गत ग्राम झामर मेढ़ी में रहने वाली दीपा बर्मन 33 वर्ष ने घर के कमरे में सीलिंग फेन में स्टाल बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
