कोटरा में एक करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

भोपाल। भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने शहर के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में कई विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया। रविवार को वार्ड 27 के कोटरा मुख्य मार्ग में एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क डामरीकरण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि कोटरा एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है,और यहां पर कई प्रमुख धार्मिक स्थल भी हैं और मार्केट के लिए भी कोटरा अपनी एक खास पहचान रखता है.

उन्होंने कहा कि हम एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क डामरीकारण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं. शीघ्र ही इसका काम चालू हो जाएगा, जिससे यातायात तो सुगम होगा ही और क्षेत्र की जनता के साथ ही मार्केट में आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। विधायक सबनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए हमें अतिरिक्त धनराशि दी गई है. जिससे क्षेत्र के विकास में कोई कमी ना रह जाए।

 

Next Post

बी.आई.एस.टी. में आईट्रिपलई स्टूडेंट चैप्टर की हुई शुरुआत

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में रविवार को आईट्रिपलई का स्टूडेंट चैप्टर का शुभारम्भ किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. जी.एस. तोमर, निदेशक आर.ई.सी. सोनभद्र और चेयर एम.पी. सेक्शन के द्वारा इसकी शुरुआत की गई। इस […]

You May Like

मनोरंजन