कांग्रेस नेताओं का दल पहुंचा जिला अस्पताल
अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी
बुरहानपुर: शहर में पिछले पांच छह दिनों से डायरिया के मरीज बड़ी तादाद में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. अब भी करीब 60 से अधिक मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या छोटे बच्चों की है. इसे लेकर रविवार दोपहर एक बजे कांग्रेस नेता अजयसिह रधुवंशी और कांग्रेस पार्षदों का दल जिला अस्पताल पहुंचा और अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुवें भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव नेता अजय रघुवंशी ने कहा. पूरे शहर में गंदगी और गंदे पानी के कारण डायरिया फैला हुआ है. बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं. सरकारी अस्पताल एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है. यहां 100 मरीज भर्ती है. एक बेड पर चार-चार मरीज भर्ती हैं. आमजन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों की मौत हो रही हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. एक बच्चा जय स्तंभ का था. उसकी बीमारी के चलते मौत हुई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन मान नहीं रहा है क्यांकि यह भर्ती नहीं करते. बाहर भेज देते हैं. रिकार्ड नहीं रखते. अभी कलेक्टर से बात हुई है. वह वरिष्ठ अधिकारी को यहां भेज रहे हैं. अगर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो हम कल आंदोलन करेंगे. पांच छह दिन से डायरिया फैल रहा है. कांग्रेस नेताओं ओपीडी के सामने नारेबाजी भी की. सीएमएचओ का कहना है गंदे पानी से यह स्थिति बन रही है. पार्षद दल में पार्षद प्रतिनिधि हमीद डायमंड सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे.
वहीं मरीज के साथ आई न्यामतपुरा की नसरीन ने कहा एक ही बेड पर चार पांच बच्चों को भर्ती किया जा रहा है. गर्मी में परेशान हो रहे हैं. कांग्रेस नेता अकील औलिया ने कहा यहां बराबर सुविधा नहीं मिल रही है. एक बेड पर 4 पांच बच्चों को लेटाया है. पंखे- कूलर बंद कर देते हैं. जल आवर्धन योजना के तहत अंडर ग्राउंड डाली गई है, लेकिन लाइन कहां से जा रही है इस पर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए डायरिया फैल रहा है. मेरे वार्ड में ढाई साल के बच्चे की मौत हुई है. सोहेल हाशमी ने कहा गंदे पानी से पूरे शहर में डायरिया फैल रहा है. 150 से अधिक डायरिया के मरीज भर्ती हैं.
व्यवस्थाएं की जा रहीः सीएचएमओं
सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने कहा करीब 60 से अधिक मरीज अभी भर्ती हैं. उन्हें प्रॉपर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. किसी भी बच्चे की डायरिया से मौत नहीं हुई है। टीम लगातार वार्डों में भी जा रही है। कईं वजहों से डायरिया फैला है. हमारी ओर से सारी व्यवस्थाएं की जा रही है.