पुलिस ने देर रात की कॉम्बिंग गश्त

990 बदमाशो को चेक कर 530 पर वैधानिक कार्रवाई
डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की दी हिदायत।

इंदौर:गुंडे, बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. शनिवार देर रात पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त कर असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 990 बदमाशों को चेक करते हुए, उनमें से 530 पर को वैधानिक कार्रवाई की गई. अपराधियों को पकड़कर, डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की हिदायत दी.
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर के मार्गदर्शन में शहर के चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की.

इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे, बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 990 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 530 पर की वैधानिक कार्रवाई की गई. इसमें विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 386 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया. अवैध शराब के 8 प्रकरण तथा अवैध हथियार के साथ घूमते हुए मिलने पर 6 प्रकरण दर्ज कर बदमाशों पर कार्रवाई की गई. वहीं अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 5 प्रकरण और सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई.आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 221 प्रतिबंधात्मक समंस तामील कराए गए.

फरार अपराधी भी आए गिरफ्तार में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 52 लोगों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई. इस दौरान क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे-बदमाशों, नकबजनों एवं निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही कई चाकूबाजो, ड्रग पैडलर और जिलाबदर बदमाशों सहित करीब 306 से ज्यादा को किया गया चेक और कार्रवाई की गई. इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है. पकड़े गए बदमाशों को अपराध ने करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए. पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी

Next Post

बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, बढ़ रही मरीजों की संख्या

Mon Apr 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस नेताओं का दल पहुंचा जिला अस्पताल अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी बुरहानपुर: शहर में पिछले पांच छह दिनों से डायरिया के मरीज बड़ी तादाद में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. अब भी करीब 60 […]

You May Like

मनोरंजन