विस्फटकों के साथ छह नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर 01 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने नडपल्ली के जंगल से छह नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना, कोबरा व सीआरपीएफ की साझा टीम एरिया डॉमिनेशन पर गलगम, नडपल्ली व फूटापल्ली की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान नडपल्ली और फुटापल्ली के जंगल से छह नक्सली जन मिलिशिया सदस्यों को कल विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री व नक्सली साहित्य के साथ पकड़ा गया। इनमें लक्ष्मण दूधी (21), देवा सोढ़ी (37), नर्सिम्मा सुन्कर उर्फ नरसिम्हा शंकर (42), मोहनराव आउल (29) , नागराज शुकर (25) एवं गोपाल सुंकर (28) शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद कल न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

Next Post

कैटरीना कैफ अपनी स्टाइल टीम का सूबेदार मानते हैं विक्की कौशल

Sun Dec 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को अपनी स्टाइल टीम का सूबेदार मानते हैं। विक्की कौशल ने कहा कि उनकी पत्नी कैटरीना ने उनकी अलमारी का चार्ज ले लिया है। विक्की कौशल ने […]

You May Like

मनोरंजन