ग्वालियर में अपराध रोकने आज से माइक्रोबीट सिस्टम और माइक्रो पेट्रोलिंग

ग्वालियर: ग्वालियर में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आज रविवार से माइक्रोबीट सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसमें माइक्रोबीट के साथ ही सब बीट भी होगी, जिससे अपराध घटित होने पर उसकी जिम्मेदारी संबंधित को सौंपी जा सके और मामले का तत्काल निराकरण किया जा सके। माइक्रोबीट में आरक्षक, प्रधान आरक्षक और सब बीट की जिम्मेदारी एसआई और एएसआई पर रहेगी। जिससे घटना घटित होने पर त्वरित कार्रवाई हो और वारंट तामिली के साथ ही घटना होने पर तुरंत पहुंचकर कार्रवाई शुरू की जा सके। इसके साथ ही आज रविवार से शहर में माइक्रो पेट्रोलिंग शुरू की जा रही है।

पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि माइक्रोबीट सिस्टम लागू होने से अब थानों का कार्य आसान होगा और थाना प्रभारी सहित अन्य अफसरों को कार्य में आसानी होगी। बीट की जिम्मेदारी जहां अफसरों पर रहेगी और अब माइक्रोबीट बीट में प्रधान आरक्षक और आरक्षक प्रभारी होंगे। जिससे जिम्मेदारी होने पर अब उनके क्षेत्र में अपराध निकाल सहित अन्य कार्यों में जल्द कार्रवाई की जा सकेगी और उनका लोकल नेटवर्क होने से अपराधी अब उनके क्षेत्र से दूर रहेंगे।

Next Post

दक्षिण लेबनान में इजरायली हवाई हमले में 1 की मौत, 1 घायल

Sun Mar 9 , 2025
बेरूत/यरूशलम, 09 मार्च (वार्ता) दक्षिणी लेबनान में शनिवार को हुए इजरायली हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी लेबनानी मीडिया और सूत्रों से प्राप्त हुई। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायल ने दक्षिणी […]

You May Like