*टाउन हॉल में हुई “चौसर” नाटक की प्रस्तुति*
ग्वालियर। नारी का समाज मे महत्व, सम्मान, अपमान औऱ अंहकार के दुष्परिणाम सहित अन्य कई बातो की सीख महाभारत की कथा मे मिलती है, और इन्ही सब घटनाओ और उनके चरित्रो को आज महाराज बाड़े के ऐतिहासिक टाउन हॉल में “चौसर” नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिला प्रसाशन व स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के सयुंक्त तत्वाधान में सफ्ताह के हर मंगलवार संगीत से स्वास्थ्य, एक सुरमयी अहसास कार्यक्रम श्रृंखला मे मंगलवार को मातृशक्ति को समर्पित महाभारत की घटना पर आधारित हिन्दी नाटक चौसर का मंचन किया गया। इस नाटक का आलेख एव दिगदर्शन ऋतुराज चव्हाण द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रुप मे वरिष्ठ अभिभाषक श्रीमती आरती संदीप दुबे, महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी डीएस जादौन, सहायक संचालक राहुल पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नाट्य मंचन के कलाकारो का पुष्पगुच्छ व स्मारिका देकर स्वागत किया गया।
*द्रोपदी के चरित्र के विभिन्न आयामो का प्रदर्शन*
चौसर नाटक के द्वारा महाभारत मे द्रोपदी के चरित्र के विभिन्न आयामो सहित प्रतिशोध औऱ सम्मान और अपमान जैसे विभिन्न पहलुओ को महाभारत मे चौसर खेल के प्रसंग के माध्यम से नाट्य कलाकारो द्वारा बखुबी पेश किया गया। इस नाटक को देखने के लिये बडी संख्या मे महिलाये और शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति कर्मी अशोक आनंद ने किया व आभार स्वदेश दर्शन के नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।