दमोह:अति पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील कुमार जैन वार्षिक निरीक्षण पर मंगलवार अल सुबह दमोह पहुंचे. जहां सागर नाका स्थित पावर हाउस में सीएसपी अभिषेक तिवारी और चौकी प्रभारी सागर नाका नीतीश जैन ने पुष्प गुच्छ से स्वागत सत्कार किया. इसी उपरांत सीधे रक्षित/ निरिक्षक केंद्र पहुंचकर ग्राउंड में सलामी लेकर परेड निरीक्षण कर परेड मार्च को देख अच्छी परेड करने वालों को नगद ईनाम दिया और जो परेड में कमियां मिलने पर सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. साथी जिले भर के पुलिस वाहन भी देख, उनके रखरखाव सम्बंधित जानकारी ली. इसके बाद में बलवा ड्रिल प्रदर्शन भी देखा और रिपोर्ट लेने उपरांत पुलिस दरबार का आयोजन किया गया.
रिकार्ड देखे
साथ ही रिकॉर्ड्स को दुरुस्त रखने के भी आदेश दिए.वहीं आरमोरी शाखा, शस्त्र शाखा, एमटी शाखा, रोजनामचा शाखा का भी निरीक्षण किया गया.डीआईजी ने अधिकारी कर्मचारियों की समस्या सुन जल्द निराकरण करने का दिया आश्वासन पुलिस लाइन परिसर में डीआईजी सुनील कुमार जैन द्वारा पुलिस दरबार का आयोजन किया गया. जहां पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को बहुत अच्छे तरीके से सुना गया. इन समस्याओं में मुख्यतः आवास, ट्रांसफर, पुलिस बेरक, वेतन वृद्धि इंक्रीमेंट्स और जीपीएफ कटौती जैसे समस्याएं सामने आई. जिनके लिए डीआईजी द्वारा एक माह का अल्टीमेटम देते हुए सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आदेशित किया गया. दरबार में मुख्य बात सामने यह आई कि पुरानी पुलिस लाइनों की रोडो की समस्या के कारण घरों में पानी भर जाता है.
वहीं कई बार पुलिस द्वारा रोड और नाली की समस्या के लिए पत्राचार कर नगर पालिका को अवगत भी कराया गया, पर आज दिनांक तक रोड तो नहीं मिली. अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास की समस्या को सुलझाने के लिए डीआईजी सुनील कुमार जैन द्वारा नए 40 मकान के लिए स्वीकृति दी गई है. जहां 20 हटा और 20 मड़ियादो में बनाये जाएगें. पुलिस स्वास्थ्य योजना के लाभ के लिए सभी कर्मचारियों को जागृत करने के लिए कैंप लगाएं जाएंगे और थानों में पुलिस हेल्थ स्कीम के तहत आने वाले सभी अस्पतालों की सूची भी लगाई जाएगी. वहीं अन्य जिलों में पुलिस बल भेजने हेतु परिवहन कर रहे प्राइवेट वाहनों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ही कर्मचारियों को उस बस में ड्यूटी के लिए भेजा जाए. डीआईजी सुनील कुमार जैन ने बताया कि हैदराबाद में एक ट्रेनिंग के दौरान उन्हें वहां एक वीडियो देखने मिला था, जिसमें राजू नाम का एक पुलिस कर्मचारी किसी बीट का प्रभारी था.
उसे संबंधित बीट में किसी भी बुजुर्ग को कोई समस्या होती तो वह राजू को बुलाकर वह समस्या का निराकरण कर लेते थे, राजू का व्यवहार इतना सहज और सरल था की सभी उसके वहां उपस्थित होने से ही खुद को सुरक्षित महसूस करते थे. चाहे किसी बुजुर्ग की दवाई लाना हो या फिर किसी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था हो. ऐसे ही राजू बनने की डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को उपदेश दिया. डीआईजी श्री जैन ने दरबार में आरआई हेमंत बरहैया और सूबेदार अभिनव साहू, लाइन आफिसर दिनेश गोस्वामी की तारीफ की. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी दमोह अभिषेक तिवारी, एसडीओपी पथरिया रघु केसरी, एसडीओपी हटा प्रशांत सुमन, एसडीओपी तेन्दूखेड़ा देवी सिंह, डीएसपी (महिला प्रकोष्ठ) भावना दांगी, आरआई हेमंत बरहैया, यातायात टीआई दलबीर सिंह मार्को, ऐजेके थाना प्रभारी टीआई रावेन्द्र बागरी, कोतवाली टीआई आनंद राज, देहात थाना टीआई मनीष कुमार, तेंदूखेड़ा टीआई विजय कुमार अहिरवार, पथरिया टीआई सुधीर बेगी, बटियागढ़ टीआई नेहा गोस्वामी, महिला थाना टीआई फेमिदा खान, पटेरा टीआई अमित मिश्रा, निरिक्षक रजनी शुक्ला, टीआई रचना मिश्रा, टीआई आनंद सिंह ठाकुर, टीआई रामआसरे सोनकर, सूबेदार अभिनव साहू, सूबेदार आकांक्षा जोशी, थाना प्रभारी जबेरा उप निरीक्षक विकास चौहान, तारादेही थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजीव पुरोहित, मडियादो थाना प्रभारी उपनिरिक्षक बृजेश पांडे,कुम्हारी थाना प्रभारी उपनिरिक्षक रोहित द्विवेदी, मगरोन थाना प्रभारी उप निरिक्षक बृजलाल पटेल, रनेह थाना प्रभारी उप निरिक्षक चंदन सिंह निरंजन, रजपुरा थाना प्रभारी शत्रुघ्न दुबे, डीआईजी स्टेनो सुषमा पटेल, स्टेनो अरुण गौतम, सब इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी पटेल, सब इंस्पेक्टर शुभांगी दांगी, सौरभ शर्मा, योगेंद्र गायकवाड़, एसआईएम भगवत कुमार, एसआईएम पवन चौबे, लाइन अधिकारी दिनेश गोस्वामी, एएसआईएम पूर्णिमा भाले, एएसआईएम अरविंद अहिरवाल, एएसआईएम अजय यादव, बैंड पार्टी से इब्राहिम खान के अलावा और भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे.
अनुशासन में रहना बहुत ही आवश्यक
साथ ही सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अनुशासन में रहे, सरल और सहज व्यवहार कुशल जनता के बीच बनाए. डीआईजी सुनील कुमार जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एसपी साहब धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने इतनी शानदार परेड आयोजित कराई है. बलवा ड्रिल के बाद पुलिस दरबार में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी समस्या में संकोच कर रहे थे, इसके बाद सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने अपनी समस्याएं बताईं. उन्हें सुनकर आश्वासन दिया कि 30 दिसंबर तक सारी समस्याओं के निराकरण किए जाएंगे. निर्देशित किया गया है कि मंगलवार और शुक्रवार को अनुशासन के लिए परेड का आयोजन किया जाएगा. अगर पुलिसकर्मी परेड पर आएंगे तो निश्चित तौर पर सुबह से उन्हें सही ऑक्सीजन से दिन भर दिमाग फ्रेश रहेगा, जिससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा. उन्होंने पुलिस बल बढ़ाने की बात पर व्यवस्था किए जाने की बात कही है.
दमोह के बाद पथरिया पंहुचे डीआईजी
पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के बाद डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के साथ जिले के पथरिया थाने पहुंचे थे. जहां थाने परिसर का निरीक्षण कर एसडीओपी रघु केसरी और थाना प्रभारी सुधीर बेगी को आवश्यक निर्देश दिए.