उपयंत्री का तीन दिन का काटा वेतन, अन्य कर्मचारियों को नोटिस

ननि आयुक्त ने की समीक्षा

नवभारत न्यूज

रीवा, 17 फरवरी, नगर निगम आयुक्त ने सोमवार को टीएल बैठक ली. जहा राजस्व एवं निर्माण सहित स्वच्छता की समीक्षा की. सीएम हेल्पलाइन के लंबित मामलो को लेकर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई. वही अनुपस्थित उपयंत्री का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये.

आयुक्त डा0 सौरभ सोनवणे ने सीएम हेल्पलाइन की लम्बित शिकायतों का अध्ययन कर समुचित निराकरण संतुष्टीपूर्वक तीन दिवस में कराये जाने के निर्देश दिए. जोन क्रमांक 3 के उपयंत्री को बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही न करने पर तीन दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए एवं निगम आयुक्त ने बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जो सफाई मित्र बिना अनुमति के अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहते है उन्हें हटायेे जाने के निर्देश दिए. फायर एनओसी पर हर सप्ताह प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही. साथ ही ई आफिस के संबंध में रेवन्यू के रिकार्ड एवं समस्त फाइलों को स्कैन कर कार्यालय में ई-आफिस की शुरूआती प्रक्रिया प्रारंभ करते हुये अपलोड करने का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए. शहर के मुख्य मार्ग में जाम आदि की शिकायतों पर कहा कि शादी व अन्य कार्यक्रमों के दौरान रास्तों में ही गाड़ी खड़ी कर जाम का कारण बन जाता है जिस पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य रोड़ से लगे मैरिज गार्डेन की वाहन पार्किंग का परीक्षण कर कार्यवाही करें. साथ ही दुकानदारों द्वारा बाहर समान रखकर अतिक्रमण कर आवागवन बाधित किया जाता है उन सभी दुकानो पर चालानी कार्यवाही करते हुये जप्ती करने के भी सख्त निर्देश दिए. बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त श्रीमती रूपाली द्विवेदी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक यंत्री एसके गर्ग, संतोष पाण्डेय, अभिनव चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, मुरारी कुमार एवं उपयंत्री व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Next Post

खुले आम करवाई जा रही है पानी की चोरी, खामियाजा नीमच की जनता को आने वाली गर्मियों में होगा भुगतना

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। नगर की जनता को विकास का सपना दिखाकर जाजू सागर बांध पर पदस्थ नीमच नगर पालिका अधिकारियों और कर्मियों द्वारा खुले आम करवाई जा रही है पानी की चोरी,जिसका खामियाजा नीमच की जनता को आने वाली […]

You May Like

मनोरंजन