बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ऑटो चालकों का झुण्ड लोगों को हो रही पैदल चलने में दिक्कत

भोपाल, शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक, बोर्ड ऑफिस चौराहा, इन दिनों ऑटो चालकों के झुण्ड से पटा पड़ा है। यहां आए दिन लगने वाला ट्रैफिक जाम आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि पैदल चलने वालों का भी रास्ता दूभर हो गया है।चौराहे पर ऑटो चालक नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं। वे सवारियों को लेने और उतारने के लिए कहीं भी रुक जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। कई बार तो वे सड़क के बीच में ही ऑटो खड़ा करके सवारियों का इंतजार करते रहते हैं, जिससे अन्य वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है।ऑटो चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला बढ़ता जा रहा है। इधर,कई बार तो जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही, चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि वे यातायात को सुचारू रूप से चला सकें। यह ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

Next Post

बोर्ड परीक्षा की कॉपियां बारकोड से जांची जाएगी

Sat Mar 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा अब बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की बारकोड के जरिये जांच कराई जाएगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा प्रदेशभर में संचालित की जा रही है. विद्यार्थियों की कॉपियों की बार कोड से […]

You May Like