आगरा, 7 मार्च (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देख रही है। इनोवेशन और विजन के साथ टेक्नोलॉजी मिल जाए तो समृद्धि आने से कोई रोक नहीं सकता।
आगरा सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत मंडल के 1000 युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण वितरित करने के अवसर पर उन्होने युवाओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के विकास, देश की प्रगति और नए भारत के विजन को रेखांकित किया। योगी ने इस दौरान राज्य को माफिया मुक्त और दंगा मुक्त बनाने के साथ- साथ युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के रंगोत्सव को बरसाना में शुरू करने के बाद मुझे आप सभी युवा साथियों के साथ मिलने का मौका मिला है। आप देश की आधारशिला रखने वाले हैं। उन्होंने एक हजार नए उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि ये युवा देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य आज देश और दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। अब हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो संस्कृति और समृद्धि, विरासत और विकास, आस्था और आजीविका का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा है।
योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को दोहराते हुए कहा कि नए भारत में भेदभाव किसी के साथ नहीं है। सुरक्षा सबको, समृद्धि सबको, आगे बढ़ने के अवसर सबको, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। उन्होंने हाल ही में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि 45 दिनों में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा और आजीविका के समन्वय का प्रतीक बना।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश को पांच आस्था कॉरिडोर दिए हैं- प्रयागराज से विंध्यवासिनी धाम, काशी, अयोध्या, गोरखपुर, ऋंगवेरपुर धाम, लखनऊ, नैमिषारण्य, चित्रकूट और आगरा, मथुरा, वृंदावन, बरसाना होते हुए शुक तीर्थ तक। ये कॉरिडोर आस्था के साथ-साथ आजीविका का आधार बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने 7.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए और इसके बदले प्रदेश में 3.50 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि देखने को मिली। यह दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आए लोग उत्तर प्रदेश और भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत होकर गए। अब उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश नहीं कहा जाएगा। यह माफिया मुक्त और दंगा मुक्त हो चुका है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो भारत की आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है।