बिलासपुर 28 अप्रैल (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी एवं राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने दो बार बहुमत से सरकार बनायी है, लेकिन इन 10 सालों में जनता को बदले में नोटबंदी , महंगाई , बेरोजगारी , टकराव और नफरती बयानों के सिवा कुछ नहीं मिला।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सोमवार को बिलासपुर से लगे सकरी इलाके में चुनावी रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे श्री पायलट ने संवाददाताओं से यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी मनरेगा , किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) , युवाओं के लिए रोजगार और महिला हितों की बात करती है , भाजपा मंदिर-मस्जिद, जाति-धर्म और मंगलसूत्र को मुद्दा बनाने लगती है।उन्होंने जोर दिया कि अब जनता इनके मंसूबों को समझने लगी है और किसी बहकावे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने की परिपाटी के तहत लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है।उन्होंने कहा , ” कांग्रेस का स्पष्ट रूख है कि किसान , युवा , महिला और हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम हो। हमारे न्याय पत्र (घोषणापत्र) में जो भी लिखा है , स्पष्ट और ब्लैक एंड व्हाइट में लिखा है।”
श्री पायलट ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पार का दंभ भरने वाली भाजपा पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद बैकफुट पर आ गयी है। उन्होंने कहा कि देश का आम जनमानस परिवर्तन के मूड में है और आगामी 04 जून को इसकी तस्वीर भी सामने आ जायेगी।