गुरुग्राम 06 मार्च, (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड अपनी सीएसआर पहल के तहत गुरुग्राम में इंटीग्रेटेड टैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने जा रही है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि इसके लिए मारुति सुज़ुकी ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी और उत्कृष्ट सोसाइटी फॉर सेफ हरियाणा (हरियाणा राज्य पुलिस की सोसाइटी) के साथ साझेदारी की है। इस सिस्टम को गुरुग्राम की 4 सड़क खंडों पर 23 चौराहों पर स्थापित किया जाएगा और इसका रखरखाव 400 कैमरों और रडार प्रणाली की सहायता से किया जाएगा।
करार के अनुसार गुरुग्राम में शहर की 40 किलोमीटर सड़कों पर इस सिस्टम को स्थापित किया जाएगा। कंपनी की सीएसआर पहल के रूप में इस प्रोजेक्ट को फंड प्रदान किया जाएगा। इन कैमरों के लिए आईटीएमएस मारुति सुजुकी द्वारा स्थापित किया जाएगा और जीएमडीए प्रणाली के साथ इंटिग्रेटे किया जाएगा।
