पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत कुमार की स्मृति में लोक महोत्सव व कवि सम्मेलन संपन्न हुआ

* नेता प्रतिपक्ष,पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित अनेकों ने भाग लिया

नवभारत न्यूज

सीधी/सिहावल 6 मार्च। पूर्व मंत्री एवं जन सेवक स्व. इंद्रजीत कुमार की स्मृति में बघेली लोक संस्कृति को संजोए रखने के लिए दो दिवसीय कनपुरा लोक महोत्सव नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

ग्राम चितवरिया में श्री अवध सद्भावना समिति के द्वारा दो दिवसीय लोकरंग उत्सव संपन्न हुआ।

नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा उमंग सिंघार ने अवसर पर कहा कि जननायक स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार की जयंती पर मुझे उनके गृह ग्राम आने का सुअवसर प्राप्त हुआ। श्री कुमार ने गांव-गांव में स्कूल खोलकर शिक्षा की मुख्य धारा से बच्चों को जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य विंध्य क्षेत्र में किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे और आपके पूर्वजों ने जीवन में संघर्ष किया गांव में स्कूल नहीं थे ,बिजली नहीं थी, सड़क नहीं थी उसके बाद भी चुनौती में आगे बढ़ने का प्रयास किया ।कांग्रेस पार्टी ने सभी के हित के लिए कार्य किया है। हमें अपनी जमीन को नहीं भूलना चाहिए।

श्री सिंघार ने आगे कहा कि स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार जी ने जो कहा कि “मुझे याद मत रखो, सेवा को याद रखोगे तो सेवक को याद रखोगे” उनकी यह सहृदयता थी, जो बिरले लोगों में ही देखने को मिलती है। मैं उनकी जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर आप सभी की खुशहाली की कामना करता हूँ। नेता प्रतिपक्ष ने अपनी निधि में से कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी 28 टीमों को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस अवसर पर कहा कि बघेली लोक संस्कृति को मजबूत करने का जो कार्य पूर्व मंत्री स्व .इंद्रजीत कुमार जी कर रहे थे उसे कार्य को यहां आगे बढ़ाया जा रहा है ।स्वर्गीय श्री कुमार की ईमानदारी, नेकी, सही बात करने का जज्बा बड़ा अद्भुत था। वह मेरे पिताजी स्वर्गीय सुभाष यादव के घनिष्ठ मित्रों में से थे। उस पीढ़ी के बाद हम सभी इस पीढ़ी में भी एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन 2028 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को जीवित रखने के लिए यह लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला स्तर पर होना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मेरे पिताजी ने बघेली लोक संस्कृति को संरक्षित व संवर्धन करने का जो कार्य किया है उसे आगे बढ़ाने का कार्य श्री अवध सद्भावना समिति पिछले 16 वर्षों से यह अनूठा आयोजन कर रही है। समिति के संरक्षक श्रीमान सिंह एवं संयोजक राजकुमार पटेल को आयोजन के लिए बधाई दी। यह आयोजन बघेली लोक संस्कृति को संरक्षित कर लोकनाट्य,संगीत, कला जो विलुप्त होती जा रही है उस पहचान को बनाए रखने का एक माध्यम है।इसमें सभी ग्रामीण प्रतिभाएं अपना प्रदर्शन करती है और यह आयोजन भाईचारा एवं हमारी एकता को बढ़ाता है ।श्री पटेल ने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के पिताजी पूर्व उपमुख्यमंत्री

स्व.श्री सुभाष यादव एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बुआजी पूर्व उप मुख्यमंत्री

श्रीमती जमुना देवी व मेरे पिताजी एकजुट होकर कांग्रेस के लिए कार्य करते रहे हैं और जनमानस को ऊंचा उठाने का कार्य किया। इस पीढ़ी में भी हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं। ग्राम चितवरिया में श्री अवध सद्भावना समिति के द्वारा दो दिवसीय लोकरंग उत्सव, फाग उत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से पधारे फाग गायन के प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुये कहा कि जिस तरह से इस लोककला महोत्सव में फाग के साथ-साथ अहिराई और सैला आदिवासी नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी। लोककला महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण लोकसंस्कृति के साथ लोक साहित्य के लिये संस्था के ये प्रयास निरंतर रहे, यह अपेक्षा कार्यक्रम में मौजूद सभी श्रोताओं ने की। आयोजन में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा कोलदहका, गुदुम बाजा, अहिराई,शैला की प्रस्तुति की गई। इस प्रकार कुल 28 प्रस्तुतियां विविध टीमों के द्वारा की गई।

 

स्व.श्री इंद्रजीत कुमार की स्मृति में कवि सम्मेलन हुआ

 

कवि सम्मेलन में उपस्थित कविगण सर्व श्री अखिलेश द्विवेदी हास्य कवि प्रयागराज, अभिजीत मिश्रा वीर रस, रायबरेली शिव किशोर खंजन, गीतकार बाराबंकी रवि शंकर चतुर्वेदी हास्य कवि सतना, डॉक्टर आरती तिवारी,अतुल पटवारी सीधी एवं स्थानीय कवि थे। इसके पूर्व बघेली लोक गायिका श्रीमती करुणा मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति भी दी।उनके बघेली गायन को सभी ने सराहा।

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं समिति के संरक्षक जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Next Post

भिंड में सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत

Thu Mar 6 , 2025
भिंड। भिंड के देहात थाना क्षेत्र के कनकूरा गांव के पास नेशनल हाईवे 719 पर गुरुवार को एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेंदुआ क्वारी नदी की बीहड़ से निकलकर सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वन विभाग द्वारा उसका […]

You May Like