
मुंबई 06 मार्च (वार्ता) एशियाई बाजारों की तेजी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के लिए इस महीने एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदने की घोषणा से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन छलांग लगाई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 609.86 अंक अर्थात 0.83 प्रतिशत उछलकर करीब दो सप्ताह बाद 74 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 74,340.09 अंक पर पहुंच गया। पिछले लगातार दो दिनों में सेंसेक्स में 1350.16 अंक की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 207.40 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,544.70 अंक पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों की तरह निवेशकों की बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेश धारणा मजबूत रही। इससे मिडकैप 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 40,009.30 अंक और स्मॉलकैप 1.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 45,265.29 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4103 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3006 में तेजी जबकि 990 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियों में लिवाली जबकि अन्य 12 में बिकवाली हुई।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ नीति में बदलाव का भारतीय बाजार पर कोई विशेष प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। दूसरी ओर, ट्रंप कनाडा और मैक्सिको के साथ टैरिफ को लेकर समझौते की दिशा में बढ़ रहे हैं, जिससे वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं।
आरबीआई ने बुधवार को घोषणा की है कि बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के लिए वह इस वर्ष 12 मार्च और 18 मार्च को दो अलग-अलग चरण में एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदेगा। साथ ही 24 मार्च को 10 अरब डॉलर/रुपये की खरीद/बिक्री स्वैप ऑक्शन करेगा। इससे निवेशकों में खासा उत्साह रहा और जबरदस्त लिवाली से बाजार को बल मिला।
इनके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं। इसका सीधा असर भारतीय तेल कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है, जिससे इनमें जबरदस्त उछाल आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल और ओएनजीसी जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है।
इससे बीएसई में दूरसंचार और रियल्टी में 0.42 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य 19 समूहों में तेजी रही। इस दौरान ऊर्जा 2.78, धातु 2.64, तेल एवं गैस 2.36, कमोडिटीज 1.65, सीडी 0.78, एफएमसीजी 1.15, वित्तीय सेवाएं 0.51, हेल्थकेयर 1.16, इंडस्ट्रियल्स 1.10, आईटी 0.33, यूटिलिटीज 1.45, ऑटो 0.76, बैंकिंग 0.26, कैपिटल गुड्स 0.82, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.18, पावर 1.37, टेक 0.32, सर्विसेज 1.39 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.08 प्रतिशत उछल गए।
वैश्विक बाजार में शेयरों का रुझान मजबूत रहा। इससे जर्मनी का डैक्स 0.22, जापान का निक्केई 0.77, हांगकांग का हैंगसेंग 3.29 और चीन के शंघाई कंपोजिट ने 1.17 प्रतिशत की छलांग लगाई। हालांकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.99 प्रतिशत की गिरावट रही।