नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (वार्ता) चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को जारी एक अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में विधानसभा चुनाव मेंशनिवार को 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में हुए मतदान से 3 प्रतिशत अधिक है।
आयोग ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की अपेक्षाकृत उदासीनता के कारण राज्य में कुल मतदान का स्तर कम रहा है।
हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतादन कराए गए।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार इस बार राज्य में पुरुष, स्त्री और उभयलिंगी (तृतीय लिंग) कुल मतदाताओं में में वोट डालने वालों का अनुपात क्रमश:68.93 प्रतिशत, 66.73 प्रतिशत और 25.27 प्रतिशत – (कुल मिला कर 67.90 प्रतिशत) रहा।
आयोग का कहना है कि शहरी क्षेत्रो में कुल मिला कर मतदाताओं का उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों से कम रहा । कई शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में राज्य के औसत मतादन से 10 प्रतिशत तक कम वोट पड़े।
शहरी इलाकों में गुड़गांव मे 51.81 प्रतिशत ,फरीदाबाद में 53.74,पंचकूला 59.37, बल्लभगढ़ 53.27,
सोनीपत 57.67 , करनाल 56.37 और बादशाहपुर में मतदान 54.26 प्रतिशत रहा।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह 8 बजें शुरू होगी।