लंदन, 08 जुलाई (वार्ता) ब्रिटेन की नवनिर्वाचित लेबर सरकार ने रवांडा निर्वासन योजना को रद्द करने का फैसला किया है, इस योजना को दिये गये पैसे से करोड़ो पाउंड लेकर सीमा सुरक्षा कमान बनायी जायेगी। स्काई न्यूज ने गृह सचिव यवेट कूपर का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
रविवार को रिपोर्ट में कहा गया कि नई कमान देश की सुरक्षा सेवाओं के साथ-साथ आव्रजन और सीमा नियंत्रण के रणनीतिक प्रबंधन में लगी रहेगी।
जब उनसे पूछा गया कि देश में अवैध प्रवासियों का प्रवाह कब कम होना शुरू होगा, तो कूपर ने कहा कि वह जल्द से जल्द इस मामले में प्रगति चाहती हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि नई सरकार को यह समस्या कंजरवेटिव से विरासत में मिली है।
ब्रिटेन और रवांडा ने 2022 में एक प्रवास समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत ब्रिटिश सरकार द्वारा अवैध प्रवासियों या शरण चाहने वालों के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों को प्रोसेसिंग, शरण और पुनर्वास के लिए रवांडा भेजा जाएगा। इस योजना की मानवाधिकार संगठनों के साथ-साथ यूके के कई राजनेताओं और अधिकारियों ने आलोचना की है।
कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने गुरुवार के चुनाव के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल मिलाकर बहुमत हासिल किया, संसद के 650 सीटों वाले निचले सदन को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक 326 सीटों से कहीं ज़्यादा सीटें जीतीं।
इससे कंजर्वेटिव पार्टी की सत्ता पर 14 साल की पकड़ खत्म हो गई।