सिंगरौली में हिट एन्ड रन,बोलेरो चालक ने राहगीर को रौंदा

सिंगरौली: थाना क्षेत्र के कनई मुख्य मार्ग में बुधवार की शाम एक राहगीर को बेकाबू बोलेरो चालक ने रौंद कर फरार हो गया।इस घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने बरगवां-बैढ़न मुख्य मार्ग कनई में शव रखकर चक्का जाम शुरू कर दिया। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी पहुंच लोगों को समझाईस देते हुए मृतक परिवार के एक सदस्य को नगर परिषद में नौकरी देने का आश्वासन दिया तब कहीं मामला शांत हुआ है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कनई निवासी लालचंद उपाध्याय पिता रामधारी उम्र 35 वर्ष आज बुधवार की शाम गांव के ही सड़क किनारे स्थित किराना दुकान से सामान लेकर वापस पैदल घर की ओर आ रहे थे तभी एक बेकाबू अज्ञात बोलेरो चालक ने उसे कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ। जहां लालचंद की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे से अधिक समय तक बरगवां-बैढ़न मार्ग को जाम करते हुए पीड़ित परिवार के परिजन को आर्थिक सहायता एवं नौकरी दिलाने के लिए अड़ गए थे। इस दौरान भारी संख्या में बरगवां पुलिस पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया।

Next Post

70 साल के बुजुर्ग की घिनौनी करतूत

Thu Mar 6 , 2025
जबलपुर: गौरीघाट थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट की वाहन पार्किंग में 75 साल के बुजुर्ग ने 12 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और बैड टच किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के […]

You May Like