रिटायर्ड प्रोफेसर से 33 लाख की ठगी

इंदौर:खुद को दिल्ली साइबर क्राइम अधिकारी बताकर ठगों ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर से 33 लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने पार्सल में ड्रग्स मिलने और आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों के मनी लॉन्डि्रंग में शामिल होने का झांसा दिया. इस धोखाधड़ी का शिकार बने प्रोफेसर पुणे में लीवर ट्रांसप्लांट के लिए अपनी रिटायरमेंट फंड की राशि जमा कर रहे थे.

एडिशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठगों ने खुद को फेड-एक्स अधिकारी बताकर कहा कि उनके नाम से मलेशिया भेजे जा रहे पार्सल में एमडीएमए ड्रग्स और 36 पासपोर्ट मिले. फिर दिल्ली साइबर क्राइम से लिंक कर जांच का दबाव बनाया. आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों को मनी लॉन्डि्रंग में इस्तेमाल होने का झांसा देकर निर्दोष साबित करने के लिए बैंक से पैसे ट्रांसफर करने को कहा. प्रोफेसर ने अपने 33 लाख रुपए ठगों के खाते में डाल दिए.
क्राइम ब्रांच की तत्परता से बची रकम
प्रोफेसर ने घटना की शिकायत एनसीआरपी 1930 पोर्टल पर दर्ज कराई. क्राइम ब्रांच ने 49 बैंक खातों को फ्रीज कर 26.45 लाख रुपए रिफंड कराए. इस रिफंड से प्रोफेसर अब पुणे जाकर अपना लीवर ट्रांसप्लांट इलाज करा सकेंगे.

Next Post

जूनी इंदौर पुलिस ने पकडे तीन तस्कर,उज्जैन से गांजा लाकर इंदौर में बेचते थे

Wed Mar 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:जूनी इंदौर पुलिस ने एक महिला सहित तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो किलो अवैध गांजा जब्त किया गया है, जिसकी सप्लाई उज्जैन से इंदौर में की जा रही थी.पुलिस उपायुक्त […]

You May Like

मनोरंजन