गडकरी ने हाइड्रो संचालित हैवी ट्रकों को हरी झंडी दिखाई

नयी दिल्ली, 04 मार्च (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने टाटा मोटर्स द्वारा विकसित हाइड्रोजन-संचालित हैवी-ड्यूटी तीन ट्रकों के पहले परीक्षणों को मंगलवार को हरी झंडी दिखाई।

श्री गडकरी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये तीनों वाहन अगले 18 से 24 महीनों तक फ़रीदाबाद-दिल्ली एनसीआर और अहमदाबाद-सूरत-वडोदरा कॉरिडोर में परीक्षण के तौर पर चलेंगे और इंडियन आयल इस दौरान ईंधन भागीदार के रूप में काम करेगा। राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत, भारत का लक्ष्य 2030 तक सालाना 50 टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना है, जिससे जीवाश्म ईंधन आयात में एक लाख करोड़ बचेंगे और उत्सर्जन में 50 करोड टन की कमी आएगी। इस पहल से देश में आठ लाख करोड़ रुपये के निवेश होने की उम्मीद है जिससे छह लाख नौकरियां पैदा होंगी।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा,“यह 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हाइड्रोजन के इस्तेमाल से उत्सर्जन को कम करने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाकर देश के परिवहन क्षेत्र को बदलने वाला प्रयास है। इससे हैवी-ड्यूटी ट्रकिंग में टिकाऊ गतिशीलता में बदलाव को गति मिलेगी और देश को कम-कार्बन उत्सर्जन के करीब ले जाएगी। मैं हाइड्रोजन-संचालित हरित और स्मार्ट परिवहन को सक्षम करने की दिशा में इस महत्वपूर्ण कदम के लिए टाटा मोटर्स को बधाई देता हूं।”

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा,“भारत के टिकाऊ और शून्य-कार्बन भविष्य में परिवर्तन के लिए हाइड्रोजन एक महत्वपूर्ण ईंधन है। यह भारत के परिवहन क्षेत्र को कार्बन उत्सर्जन रहित करने में हरित हाइड्रोजन की क्षमता को प्रदर्शित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल, राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है, जो वैश्विक जलवायु लक्ष्यों में योगदान करते हुए नवाचार को बढ़ावा देने और भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मैं इस अग्रणी प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए टाटा मोटर्स की सराहना करता हूं।’

Next Post

चिराग पासवान ने भारतीय खाद्य पदार्थ को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने का किया आह्वान

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 मार्च (वार्ता) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को देश के खाद्य उत्पादों को दुनिया में हर बाजार में पहुंचाने का तेजी से प्रयास करने का आह्वान करते […]

You May Like

मनोरंजन