
रतलाम। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा जनवरी 2025 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस अवसर पर रतलाम शाखा के अध्यक्ष सीए मोहित श्रीमाल एवं सचिव सीए शगुन बडज़ात्या ने बताया कि शहर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रिन्सी खिमेसरा 465 देशभर में 32वां एवं रतलाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आकाश जोशी ने 450 अंकों के साथ देशभर में 47वां एवं रतलाम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनके अलावा रीदम अग्रवाल 416, वृंदा शर्मा 397, सौम्या अग्रवाल 396, चर्चित ओरा 390, महक पुंगलिया 342 और मीत छाजेड़ 303 दोनों ग्रुप में सफलता अर्जित की।
