नई निसान मैग्नाइट अब ई20 ईंधन अनुकुल

नयी दिल्ली, (वार्ता) पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देते हुए यात्री वाहन निर्माता निसान ने आज कहा कि निसान मैग्नाइट बीआर10 (नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन) अब पूरी तरह से ई20 ईंधन के अनुरूप है।

इसी के साथ यह ज्यादा शक्तिशाली 1.0 लीटर एचआर10 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बराबरी पर आ गया है, जिसे अगस्त, 2024 में ई20 के अनुरूप (ई-20 कंपैटिबल) बना दिया गया था। इस उपलब्धि के साथ अब नई निसान मैग्नाइट के सभी पावरट्रेन ऑप्शन ई20 के अनुरूप (ई20 कंपैटिबल) बन गए हैं।

निसान मोटर इंडिया ने लॉन्चिंग के बाद से मैग्नाइट की 50,000 यूनिटों का निर्यात किया है। नयी निसान मैग्नाइट ने भारत को कंपनी के लिए प्रमुख निर्यात हब के रूप में स्थापित करने की हालिया रणनीतिक घोषणा के तहत लॉन्चिंग के बाद से घरेलू एवं निर्यात बाजारों में अपनी होलसेल बिक्री को तेजी से बढ़ाया है। एलएचडी वर्जन की पेशकश ने जनवरी, 2025 में पहले डिस्पैच के साथ इस दिशा में बड़ा योगदान दिया है।

नई निसान मैग्नाइट को लेकर वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निसान की बढ़ती मौजूदगी दिखती है। साथ ही इससे ‘मेड इन इंडिया’ वाहनों को लेकर बढ़ती प्राथमिकता भी दिख रही है।

Next Post

एएसके ऑटोमोटिव की जापानी कंपनी के साथ रणनीतिक साझेदारी

Tue Mar 4 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम निर्माता कंपनी एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड ने आज दोपहिया वाहनों (उत्पादों) के लिए हाई प्रेशर डाई कास्ट अलॉय व्हील्स के निर्माण के लिए क्यूशू यानागावा सेकी कंपनी लिमिटेड, जापान (केवाईएसके) के साथ कास्ट व्हील उत्पादन समझौते के लिए […]

You May Like