स्वामी विवेकानंद को नमन किया यादव ने उनकी जयंती पर

भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद को आज उनकी जयंती पर नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “सनातन संस्कृति को विश्वमंच पर पुनर्स्थापित करने एवं युवाओं को राष्ट्रनिर्माण का सशक्त आधार बनने की प्रेरणा देने वाले श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटिशः नमन और आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ। स्वामी विवेकानंद जी का जीवन, ओजस्वी विचार और प्रेरक संदेश सदैव युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते रहेंगे। आइए, उनके आदर्शों को आत्मसात कर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।”

डॉ यादव ने आज ही स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शिरकत की। स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जारी वीडियो संदेश में कहा कि सरकार युवाओं को समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने के लिए युवा शक्ति मिशन प्रारंभ कर रही है। साथ ही आज ही शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में निर्धारित राशि अंतरित की जाएगी।

 

Next Post

स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी - यादव

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी है। डॉ यादव ने यहां स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर […]

You May Like

मनोरंजन