भोपाल, 03 मार्च (वार्ता) आजीवन सहयोग निधि अभियान से संबंधित भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक आज यहां प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में हुयी।
पार्टी की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार इस बैठक को प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के अलावा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में आजीवन सहयोग निधि अभियान के प्रदेश प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा और भोपाल तथा नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि अभियान के लिए जिले और संभाग के नेता मंडल स्तर तक प्रवास करेंगे। कार्यालय निर्माण और इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए एक एक कार्यकर्ता की भूमिका होना चाहिए। हर जनप्रतिनिधि से आजीवन सहयोग निधि का आग्रह करना है।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने में हर कार्यकर्ता की भूमिका होती है, इसलिए हर कार्यकर्ता से आजीवन सहयोग निधि लेना है। आजीवन सहयोग निधि अभियान मे पैसा लक्ष्य नहीं है, सभी कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव लक्ष्य है।