*सभी कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करें: कुलगुरू*
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य के कार्यभार ग्रहण पर जीवाजी विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने कुलगुरू का स्वागत किया।
सभी कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करें और विश्वविद्यालय की प्रगति में अपना सहयोग प्रदान करें। बिना कर्मचारी के सहयोग के कोई भी संस्थान प्रगति नहीं कर सकता है। कर्मचारियों के सहयोग से ही किसी संस्थान का विकास संभव है। कर्मचारियों के हित के लिए संस्थान हमेशा तैयार रहेगा। उक्त बातें नवागत कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य ने जेयू के गालव सभागार में कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही।
कर्मचारी संघ के नेता राकेश सिंह गुर्जर, अरविंद सिंह भदौरिया,संजय सिंह भदौरिया, लोकेश चतुर्वेदी, तहसीलदार सिंह, अतुल पांडे सहित अन्य कर्मचारियों ने कुलगुरू को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर कुलसचिव अरूण सिंह चौहान, प्रो. जेएन गौतम, डॉ डी एन गोस्वामी, डॉ विवेक बापट, डॉ विमलेन्द्र सिंह राठौर, डॉ. नवनीत गरूड़, विश्वारंजन गुप्ता, अरविन्द भदौरिया सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह भदौरिया ने किया।
संघ के कर्मचारी नेता राकेश सिंह ने वर्तमान कुलगुरू से कहा कि विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में तथा छात्र एवं शिक्षा के हित में संगठन सदैव आपके सहयोग में तत्पर रहेगा।