सिवनी, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना बरघाट, अरी, एवं थाना डूंडासिवनी में चोरी के 37 मामलों मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 9 लाख 92 हजार रूपये नगदी, 02 कार, 02 मोटर साइकिल, 01 लेपटॉप, 03 मोबाईल सहित सहित कुल 21 लाख 7 हजार रूपये का माल जप्त किया गया है।
बताया गया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते एक वर्ष में 37 चोरी की घटना करने वाले शातिर चोर कपिल रंगारे (26) और दीपक रंगारे (27) गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक सीरियल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी चोरी से पहले कई दिनों तक चिन्हित घर की रेकी करते थे। जेवरात बाजार में नहीं बेचा जाता था बल्कि महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जंगल में जुआं खेलकर जेवरात को नकद रकम प्राप्त कर ली जाती थी। इस नकद राशि से चोरों द्वारा अपने शौक पूरा करने महंगी कार, बाइक, मोबाइल, लैपटाप खरीदे गए थे। कपिल पर अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में पहले चोरी के आठ अपराध दर्ज
हैं।