घोड़ाडोंगरी, रातामाटी गांव में गेहूं की फसल के बीच गांजे की अवैध खेती का मामला सामने आया है। राजस्व विभाग की टीम जब फसल की गिरदावरी के लिए मौके पर पहुंची, तो उन्हें गेहूं के बीच गांजे के पौधे दिखाई दिए। टीम ने तुरंत ही घोड़ाडोंगरी पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने खेत से 760 गांजे के पौधे जब्त कर उन्हें नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी आम्रपाली डाहत ने बताया कि खेत मालिक धर्मवीर सिंह, पुलिस के पहुंचने की खबर मिलते ही फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।