
बालाघाट, 05 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आबकारी टीम ने छापा मार कर 105 लीटर देशी शराब और 1580 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 07 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कल जिले के आबकारी वृत बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी के ग्राम गोदड़ी, गारापुरी और नारबाजपार में छापा मारा गया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियों एवं डिब्बों में भरा हुआ लगभग 1580 किलोग्राम महुआ लाहन के साथ 105 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। जप्त लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य एक लाख 73 हजार 750 रुपये बताया गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं।