
ग्वालियर: मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ने संबंधी दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि झूठे वादे करके और जनता को भ्रमित करके प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई भाजपा की अहंकारी सरकार के मंत्रियों का घमंड इस हद तक पहुंच गया है कि वे अब प्रदेश की समूची जनता को भिखारी तक कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा से आजिज आ चुकी प्रदेश की जनता 2028 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर और इन घमंडी मंत्रियों को घर बिठाकर अपने इस अपमान का बदला लेगी।
आज सुबह यहां पत्रकारों से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री प्रहलाद पटेल पर प्रदेश की आठ करोड़ स्वाभिमानी जनता को भिखारी ठहराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की उस परिश्रमी जनता के खून पसीने का अपमान है जो सरकार द्वारा थोपी गई जबरदस्त महंगाई के बीच दिन रात मेहनत कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। यह कठिनाई से जूझ रहे लोगों की आशाओं और आंसुओं का अपमान है।
उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा के मंत्री पहले अपने गिरेबां में झांककर आत्म अवलोकन करें, असली भिखारी तो भाजपा और उसके मंत्री हैं जो पहले तो चुनाव के वक्त भोली भाली जनता से वोटों की भीख मांगते हुए झूठे सपने दिखाकर आधारहीन वादे करते हैं और फिर उन्हें पूरा करने से साफ मुकर जाते हैं। जब लोग उन्हें चुनावी वादे स्मरण कराते हैं तो वे इसे चुनावी जुमला बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और बेशर्मी से जनता को ही भिखारी बता देते हैं। यही भाजपा नेता तीन साल बाद फिर से वोटों की भीख मांगने जनता के द्वार पर आएंगे, उसी वक्त जनता इन्हें सत्ता से उतारकर हिसाब चूकता कर देगी।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि मप्र की भाजपा सरकार ग्वालियर से अपने पुराने बैर भाव के चलते सवासौ साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेला को ही खत्म करने पर आमादा है।
आज सुबह ग्वालियर आने के बाद उमंग सिंघार भिंड के दौरे पर रवाना हो गए।
