शिव महापुराण के अंतिम दिन पहुँचे सीएम यादव

सीहोर: समीपवर्ती ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पर जारी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आज समापन हुआ। कथा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी हेलीकॉप्टर से कथास्थल के समीप बने हेलीपेड पर उतरे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा, विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सहित गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया।

कथास्थल पर पहुँचे सीएम डॉ मोहन यादव ने अंतराष्ट्रीय कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया और व्यासपीठ की पूजन अर्चना की। पण्डित मिश्रा ने मुख्यमंत्री का केशरिया दुप्पट्टा पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि पण्डित प्रदीप मिश्रा ने देश भर में सनातन की जो बयार बहाई है उससे आज देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पण्डित प्रदीप मिश्रा सनातन धर्म के सच्चे प्रवाहक हैं। देश के कोने कोने से आये लाखों श्रद्धालुओं को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी धर्म के प्रति आस्था को देख मैं नतमस्तक हूँ। इस अवसर पर बेहतर व्यवस्थाओं के चलते उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने लगभग आधा घण्टे कथास्थल पर उपस्थित रहकर कथा श्रवण किया।

Next Post

मंत्रालय पर हुआ राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मंत्रालय के समीप स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में माह के प्रथम कार्य दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं […]

You May Like

मनोरंजन