चार वर्षीय बालिका का एसडीआरएफ टीम ने नदी से किया शव बरामद

नवभारत,हटा/दमोह.गुम हुई चार वर्षीय बालिका के शव को नदी से एसडीआरएफ/होमगार्ड टीम ने रविवार सुबह करीब 6 बजे से तलाश कर तत्काल ही बरामद करने में सफलता हासिल की. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हटा धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 1 मार्च की रात्रि करीबन नौ बजे डायल 100 के माध्यम से थाना हटा में इवेन्ट/सूचना प्राप्त हुई कि, थाना हटा क्षेत्रांर्तगत ग्राम कुटरी निवासी मुन्नालाल मिश्रा की नातिन गरिमा पाण्डेय उम्र करीबन 4 वर्ष शाम करीबन 4-5 बजे मुहल्ले में खेलने गई थी,जो इस समय तक घर वापिस नही आई है. सूचना पर घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के निर्देश पर मेरे द्वारा तत्काल अधीनस्थ एएसआई रामकुमार, प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी, 100 डायल और पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम कुटरी पहुंचकर ग्राम में व ग्राम के पास स्थित नदी, जंगल आदि में सर्चिग की गई. संपूर्ण रात्रि गुमशुदा बालिका दस्तयाब नहीं हुई, जिससे थाना हटा में अपराध क्रमांक 78/25 धारा 137 (2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया. विगत शनिवार संपूर्ण रात्रि सर्चिग उपरांत उजाला होने पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हर्ष कुमार जैन के निर्देशन में प्राची दुबे प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में सैनिक गनेश, सहदेव, रोहित, राजेंद्र, अरविंद और पुरुषोत्तम एस.डी.आर.एफ. टीम व ग्रामवासीयों के सहयोग से नांव के माध्यम से ग्राम के पास में स्थित नदी में सघन सर्चिग की गई. सर्चिग के दौरान नदी के घाट पर पानी में बालिका मृत अवस्था में पड़ी मिली. मृतक बालिका के परिवारजनों से विस्तृत जानकारी ली जा रही है.बालिका के शव पंचनामा आदि वैधानिक कार्यवाही उपरांत शव का पी.एम. सिविल अस्पताल हटा से कराया गया. डॉक्टरो की टीम के द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट के माध्यम से मृत बालिका के शरीर पर किसी प्रकार गंभीर चोट के निशान नहीं होना बताया है. मृतिका की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने हेतु डॉक्टरो की टीम के द्वारा मृत बालिका के ऑर्गन/प्रदर्श फारेसिंक परीक्षण हेतु प्रिजर्व किये गये है. पी. एम. रिपोर्ट व फारेसिंक परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने उपरांत जांच पर जो भी तथ्य सामने आयेगें, साक्ष्यानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी.

Next Post

वन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री लोधी, वन विभाग ने की भव्य अगवानी

Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत, तेजगढ़/दमोह. 2 मार्च को वन परिक्षेत्र तेजगढ़ परिसर, सामान्य वन मंडल दमोह में वनों के संरक्षण व विकास हेतु जन-सहयोग प्राप्त करने के लिये राज्य शासन के काष्ठ के विदोहन से प्राप्त होने वाली काष्ठ […]

You May Like

मनोरंजन