एफआईआर दर्ज
जबलपुर: भू माफिया ने षडयंत्र रचते हुए फर्जीवाड़ा कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए एक प्लाट को चार लोगों को बेचते हुए लाखों रूपए हड़प लिए। लार्डंगज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक संजय लोधी पिता स्व धनीराम लोधी 49 वर्ष निवासी शताब्दीपुरम लार्डगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि नीरज साहू के द्वारा जबलपुर विकास प्राधिकरण से योजना क्रमांक 11 प्लाट क्रमांक ई -35 रकवा 387.36 वर्गफिट शताब्दीपुरम में क्रय किया था जिस पर हिंदुजा फाईनेंस बैंक से 36,00,000 रूपये का लोन लिया था। नीरज द्वारा प्लाट को राकेश साहू के साथ विक्रय करने का अनुबंध करके उससे 10,00,000 रूपये प्राप्त किया।
नीरज साहू ने संजय लोधी के साथ प्लाट विक्रय करने का रजिस्टर्ड अनुबंध किया था और चैक के माध्यम से 9,50,000 रूपये प्राप्त किया । नीरज साहू ने प्लाट को विनीता श्रीवास्तव, अंकित कुमार श्रीवास को 20,00,000 रूपये में विक्रय कर दिया। फाईनेंस कंपनी में विनीता एवं अंकित के द्वारा प्लाट को बंधक रख दिया गया। बाद में पता चला कि नीरज साहू के द्वारा एक ही प्लाट को 4 लोगो के साथ विक्रय करने का सौदा करके उनसे रकम प्राप्त करते हुए गबन किया है।