
नयी दिल्ली, 01 मार्च (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन पर शनिवार को उन्हें बधाई दी।
गौरतलब है कि द्रमुक इंडिया समूह का महत्वपूर्ण घटक दल है और दोनों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था।
श्री खरगे ने कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष थिरु एम के स्टालिन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम संविधान के सिद्धांतों की रक्षा और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए मिलकर लड़ाई जारी रखेंगे। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
श्री गांधी ने कहा, “मेरे भाई एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, थिरु एमके स्टालिन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। हम भारत की समृद्ध विविधता, संघीय ढांचे और संवैधानिक मूल्यों को संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता में एक साथ खड़े हैं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आप तमिलनाडु के लोगों की सेवा करने में निरंतर सफल होते रहें।”