पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक महिला की मौत, आधा दर्जन घायल

दमोह: जिले के रनेह थाना क्षेत्र के बरखेरा चैन और सिंग्रामपुर के बीच शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया.जिसमें अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें सवार मजदूरों में हड़कंप मच गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर मजदूर घायल हो गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्कूल वाहन के जरिए सिविल अस्पताल हटा पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन सहित पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम राकेश मरकाम, एसडीओपी प्रशांत सुमन, नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल और रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन, सिविल अस्पताल प्रभारी श्री पटैल सिविल अस्पताल हटा पहुंचे. अधिकारियों ने घायलों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली.चिकित्सकों के अनुसार चार मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी घायल मजदूर कटनी क्षेत्र के सलैया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है और घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.

Next Post

मुरैना में युवक की गोली मारकर हत्या, टीआई को हटाने की मांग को लेकर हाईवे जाम

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिलायथा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों और मृतक में एक साल से रंजिश चल रही थी. ताजा विवाद पंचायत भवन निर्माण को लेकर हुआ।आक्रोशित […]

You May Like

मनोरंजन