10वीं के हिन्दी विषय में 516 परीक्षार्थी ने छोड़ा प्रश्न पत्र

15532 छात्रों में 14016 छात्र रहे उपस्थित

सिंगरौली: हाईस्कूल की परीक्षा आज दिन गुरुवार को शुरू हुई हैै। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा में 516 छात्र अनुपस्थित रहे। कुल 15532 छात्रों में से 14016 परिक्षार्थी ने परीक्षा दी है। गुरुवार को केंद्रों पर भ्रमण के दौरान निरीक्षण दल ने एक भी नकलची नहीं पकड़ा है। शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराई गई।जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 43 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई है।

दल के साथ अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है। चार सेट में प्रश्नपत्र मिलने पर छात्रों का किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। बल्कि छात्र संतुष्ट नजर आए हैं। हायर सेकंडरी के बाद हाईस्कूल की भी पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। निर्धारित समय पर छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। जहां तलाशी लेने के बाद छात्रों को परीक्षा कक्ष मेें प्रवेश दिया गया।
केंद्रों पर भ्रमण करता रहा निरीक्षण दल
परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण दल भ्रमण करता रहा। नकल रोकने के उद्देश्य से जिलेभर के 43 केंद्रों पर 15 दल अलग-अलग समूह में निरीक्षण करने पहुंचा है। एक दल में चार से पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। बोर्ड परीक्षा पहले हायर सेकंडरी की और फिर उसके बाद हाईस्कूल की आयोजित हुई है। लेकिन परीक्षा में एक भी नकलची नहीं पकड़े गए हैं। यानी शांतीपूर्वक बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षा संपन्न हो रही है।

Next Post

चलती ट्रेन से युवक की गिरने से हुई मृत्यु

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मक्सी : मक्सी ग्राम पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से गिरने से मृत्यु हो गई है । स्टेशन मास्टर मेमो की सूचना पर मक्सी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच पंचनामा बनाकर […]

You May Like

मनोरंजन