
श्योपुर। विजयपुर में वीरांगना झलकारी बाई पार्क में उनकी प्रतिमा स्थापित करने, पार्क के समुचित विकास और वहां स्थित अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कोली समाज विजयपुर द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। समाज के लोग लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस संबंध में पहले भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। समाज का कहना है कि वीरांगना झलकारी बाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक महान योद्धा थीं, और उनकी स्मृति में यह कार्य किया जाना आवश्यक है। आंदोलनकारियों से मिलने के लिए तहसीलदार प्रेमलता पाल पहुंचीं और उनकी मांगों को सुना। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी बातों को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा।
