झाबुआ: बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर सहित अंचल में शिवभक्त भक्ति और आस्था के सागर में गोते लगाते दिखाई दिये। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र शिवमय दिखाई दिये। शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। समूचा अंचल हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय, बम बम भोले और जय भोले शंकर के जयकारों से गूंजता रहा। लोगों ने आस्था और भक्ति के साथ शिवलिग पर जलाभिषेक किया और भगवान भोले शंकर से आनंदित जीवन की कामना की।
जिला मुख्यालय के निकट देवझिरी तीर्थ पर श्री संकट मोचन महादेव मंदिर परिसर में मेला सा दृश्य दिखाई दिया, यहां हजारों की संख्या में शहरी और ग्रामीण भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा। झाबुआ के शिव मंदिरों से शाम को भगवान शिव की भव्य बराते गाजे-बाजे, ढोल, ताशों के साथ निकली, जिसमें सज धजकर हजारों शिवभक्त शामिल हुए। सुबह से लेकर शाम तक नगर सहित अंचल के शिवालयों में दर्शन और पूजा पाठ का क्रम चलता रहा। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के श्री सिदेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से बाराते निकाली गई।