महाकुंभनगर 26 फरवरी (वार्ता) महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान के दिन वायु सेना के विमानों ने भी आसमान में एयर शो कर दुनिया भर को चकित कर देने वाले इस महाआयोजन को एक तरह से सलामी दी।
वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने प्रयागराज के आसमान में उडान भर कर अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। लड़ाकू विमानों की गर्जना से आसमान थर्रा उठा। इस एयर शो के पल महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले वाले श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गये।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के जरिए पांच से छह चक्र में 20 क्विंटल पुष्प वर्षा कराई गई। पिछले सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर भी सरकार फूलों की वर्षा करा चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को महाशिवरात्रि पर भी इस परंपरा का पालन करते हुए 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा कराई गई। इसकी शुरुआत सुबह आठ बजे से ही हो गई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के विभिन्न तटों पर स्नान कर रहे थे। आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम, हर हर महादेव, गंगा मइया और तीर्थराज के जयकारे लगाए।