भारत के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने पर ही हमारे पास जीतने के मौके होंगे: लेथम

भारत के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने पर ही हमारे पास जीतने के मौके होंगे: लेथम

नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (वार्ता) न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टॉम लेथम का मानना है कि उनके खिलाड़ियों को ‘बिना डरे’ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीजी में आक्रामक बल्लेबाजी करने पर ही जीतने के मौके होंगे।

श्रीलंका दौरे पर मिली 0-2 के हार के बाद टिम साउदी के कप्तानी से इस्तीफे के बाद टीम की कमान लेथम को मिली है।

लेथम ने भारत दौरे को लेकर कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण दौरा होगा और मुझे उम्मीद है कि हम अधिक स्वतंत्रता और बिना डर के खेलेंगे। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे जीतने के मौके भी हैं। हमने देखा है कि पिछले कुछ सालों में कई विदेशी टीमों ने अच्छा किया है और उन पर दबाव बनाया है। लेकिन इसके लिए आपको विशेषकर बल्ले से आक्रामक होना होगा। हम निर्णय लेंगे कि हमें वहां कैसा खेलना है और खिलाड़ियों को भी एक योजनाबद्ध अप्रोच बनाना होगा। उम्मीद है कि हम उस अप्रोच को वहां लागू कर सकेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमने श्रीलंका में कुछ अच्छी चीजे की थी, हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया। केवल एक पारी को छोड़ दिया जाए तो बल्ले के साथ हमारा अप्रोच बहुत सही था। हम उसे जारी रखना चाहते हैं और प्रयास करेंगे कि हम एक ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेलें, जिस पर हमें गर्व हो। उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकेंगे।”

उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से वह अनुभव काम आएगा। हालांकि इस बार परिस्थितियां अलग है और हमारे पास पूरी और स्थायी जिम्मेदारी है। मैं तो खिलाड़ियों से कहूंगा कि वह अपने आपको स्वयं प्रोत्साहित करें, आप अपने नेता स्वयं बने। उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकेंगे ताकि हम वह ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेल सके, जो खेलना चाहते हैं।”

साउदी के खेलने को लेकर लेथम ने कहा, “साउदी ने यहां पर सात विकेट भी लिए हैं। उनके जैसा अनुभवी खिलाड़ी कौन टीम में नहीं लेना चाहेगा। उनकी भूमिका वैसी ही होगी, जैसे पहले थी। उनके पास हर परिस्तिथियों में खेलने का अनुभव और ज्ञान का भंडार है, तभी वह इतने साल से सफल हैं। हम उनके इस अनुभव का प्रयोग करना चाहेंगे।”

Next Post

पाकिस्तान में दो आतंकवादियों को किया ढेर

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में शुक्रवार सुबह आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) पर हुए आतंकवादी हमले में दो आतंकवादी मारे गए। सीटीडी की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान […]

You May Like

मनोरंजन