जबलपुर। विजयनगर थाना अंतर्गत घड़ी चौक स्थित लाडली बसेरा (सेवा भारती संस्था) से संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की दोपहर से गायब एक 10 साल की बच्ची बुधवार की दोपहर अपनी खाला के यहां मिली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि
आज जानकारी मिली कि बच्ची गाजीनगर में रहने वाली अपनी खाला के घर में हो सकती है, तस्दीक की गई तो वह वहीं मिली। अब तक की जांच में यह बात सामने आई कि बच्ची लाडली बसेरा से भाग गई थी और और रास्ते में राहगीरो से पहले हनुमानताल का रास्ता पूछा इसके बाद दमोहनाका पहुंची और पूछते- पूछते गाजी नगर में रहने वाली अपनी खाला के यहां पहुंच गई थी।
थाने के सामने मिली थी लावारिस-
जानकारी के मुताबिक 20 दिन पूर्व हनुमानताल थाने के सामने एक 10 साल की बच्ची लावारिस हालत में मिली थी पुलिस ने बच्ची को देखभाल के लिए घंडी चौक स्थित लाडली बसेरा (सेवा भारती संस्था) भेजा था।