
धार, 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के धार जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में गणपति घाट के पास एक जीप और कार की भिडंत में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले में राऊ-खलघाट फोरलेन की नई सड़क पर ग्राम पलाश के पास कल देर रात एक कार सामने से आ रही जीप से टकरा गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को वाहन 108 और एंबुलेंस से मानपुर और धामनोद के अस्पताल पहुंचाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।