महाशिवरात्रि पर हर किसी की चाह महाकुंभ जाने की

जबलपुर:शहर से प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को जबलपुर स्टेशन में भारी भीड़ देखने को मिली जिसके चलते रेलवे को दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। एक ट्रेन रात्रि 9.30 बजे तो दूसरी स्पेशल गाड़ी रात्रि 11 बजे के आसपास मुख्य रेलवे स्टेशन से निकली। जिसमें अनुमानित ढाई हजार के आसपास लोगों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। महाकुंभ में लोग डुबकी लगाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते है। यही वजह है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर भीड़ है। स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी लंबी कतार लग रही है। वहीं, टीटीई भी भीड़ में जाने से बच रहे थे।
टिकट की जांच
नवभारत की टीम जब जबलपुर स्टेशन का हाल देखने पहुंची और स्टेशन पर टिकट कैसे चेक हो रहा यह भी जानने की कोशिश की तो देखा कि स्टेशन पर टिकट काउंटर खचाखच भरे हुए थे। यात्री टिकट ले रहे थे और वहां लंबी-लंबी कतार लगी हुई थीं। इसी दौरान प्लेटफार्म में रेगुलर ट्रेन तो पहुंची लेकिन दूर-दूर तक कोई भी टीटीई नहीं दिखाई दिया। हालांकि, भीड़ अधिक होने के चलते टीटीई भी व्यस्तता का हवाला देते दिखाई दिए।
इनका कहना है
मंगलवार को मुख्य रेलवे स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था।
डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, पश्चिम मध्य रेल

Next Post

दहेज लोभियों पर दर्ज हुई एफआईआर

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: हनुमानताल पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने बताया कि  श्रीमती कायनात बानो 24 वर्ष निवासी आजादनगर मोहरिया ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी वर्ष 2019 में शेख मुबीन […]

You May Like